सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ में 11 महीने से बंद स्कूल आज से खुल गए हैं. राजधानी के स्कूलों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने गाइडलाइन के अनुसार तमाम व्यवस्था की गई. सुबह होने वाली प्रार्थना (प्रेयर) नहीं की गई. खेल का पीरियड भी नहीं किया गया. रायपुर के शांति नगर स्थित कन्या विद्यालय में छात्र पीने का पानी अपने साथ लेकर आए थे. कैंटीन भी बंद रही. स्कूल पूरे समय के बजाय 4 घंटे ही लगाई गई.
मिठाई खिलाकर किया स्वागत
पीजी उमाथे शांति नगर कन्या विद्यालय के लेक्चरर आलोक दीक्षित ने बताया कि बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्कूल में प्रवेश दिया गया. बच्चों का स्वागत कर उन्हें मिठाई भी खिलाई गई. काफी दिनों बाद स्कूल बंद थे और आज खोले गए हैं. पहले एक ही कक्षा में बच्चों को बिठाया जाता था अब दो कक्षाएं लगेंगी.
बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई है. यदि कोई बच्चा मास्क नहीं लगाता तो उसे मास्क लगाने की हिदायत दी जाएगी. समय-समय पर बच्चों का टेम्प्रेचर चेक किया जाएगा. यदि कोई बच्चा बीमार नजर आता है तो उसे घर भेज दिया जाएगा.