बिलासपुर। कोरोला लॉकडाउन के बाद पहली बार स्कूलों के खुलने के साथ विधायक और माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सदस्य शैलेष पाण्डेय ने दौरा किया. उन्होंने कोरोना से बच्चों के बचाव के लिए स्कूलों के अपनाई गई व्यवस्था का जायजा लिया.

स्कूलों का निरीक्षण करते हुए विधायक शैलेष पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के साथ उनकी सुरक्षा भी जरूरी है. विधायक ने बिलासपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल, शासकीय मल्टी पर्पस स्कूल और महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल का निरीक्षण किया.

इस दौरान संदीप चोपड़े, दसराथि, अनुभव बाजपेयी के साथ तीनों स्कूल के प्राचार्य जसपाल, गौरहा और केरोलिन सतूर के साथ शिक्षक मौजूद थे. निरीक्षण के बाद शैलेष पाण्डेय ने  शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव और शिक्षा संचालक से बात कर उन्हें निरीक्षण की जानकारी दी.