लक्ष्मीकांत बंसोड़,डौंडी। बालोद जिले के डौंडी तहसील कार्यालय में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में एक जहरीला नाग सांप को देखा गया. दफ्तर की फाइलों में एक काला नाग कुंडली मारे छिपकर बैठा हुआ था. जिसके पकड़ने के लिए वकील को बुलाया गया. अब आप सोंच रहे होंगे कि सांप पकड़ने के लिए वकील को क्यों बुलाया गया ? वो इसलिए क्योंकि वह व्यक्ति पेशे से वकील था, लेकिन उसे सांप पकड़ना आता था.
जानकारी के मुताबिक रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को डौंडी तहसील कार्यालय को खोला गया. दफ्तर में भीड़ भी लगी हुई थी. इतने में ही एक सांप रिकॉर्ड रूम के अंदर घुस गया. सांप को अंदर जाते एक कर्मचारी ने देख लिया. लेकिन रिकॉर्ड रूम में ताला लगा हुआ था और जिस कर्मचारी के पास चाबी था वो छुट्टी में है.
इसे भी पढ़ें- परिजनों ने केपीएस स्कूल पर लगाया आरोप, बिना प्रैक्टिकल के बच्चों से वसूली फीस, अब स्कूल बुला रहे…
ऐसे में सांप को बाहर निकालने के लिए ताले को तोड़ने की जरुरत पड़ गई. रिकॉर्ड रूम के ताले की चाबी नहीं होने के कारण ताले को तोड़ दिया गया. उस नाग सांप को पकड़ने के लिए फोन के माध्यम से जोगेंद्र भारद्वावाज को बुलाया गया, वो पेसे से वकील तो हैं ही, लेकिन सांपों को पकड़ने का भी काम करते है.
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार ट्रक, 15 लोगों की मौत
वकील के पहुंचने के बाद फाइलों को खंगाला गया और कड़ी मशक्कत के बाद जहरीले सांप को रेस्क्यू कर पकड़ा गया. जैसा कि आप वीडियो में भी देख सकते हैं. हालांकि सांप ज्यादा बड़ा नहीं था, फिर लोगों को उससे खतरा बना हुआ था. उसे कार्यालय से पकड़ने के बाद जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है. जिससे वो वापस शहर की ओर न आए.