दिल्ली। ओडिशा के संबलपुर जिले के एक डॉक्टर ने बेहद मानवीय पहल करते हुए गरीब मरीजों के लिए सिर्फ एक रूपये में इलाज की सुविधा शुरू की है।
इस डॉक्टर ने बेहद गरीब और पैसे के अभाव में इलाज ना करा पाने वाले लोगों के इलाज के लिए अपनी क्लीनिक में एक रुपये में इलाज करने का फैसला लिया है। ओडिशा के वीर सुरेंद्र साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च सेंटर के मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर शंकर रामचंदानी ने बुरला कस्बे में यह क्लीनिक खोली है। जहां मरीजों को उपचार कराने के लिए सिर्फ एक रुपये शुल्क देना होगा।
इस सराहनीय काम की शुरुआत करने वाले डॉक्टर रामचंदानी ने कहा कि वह गरीबों और इलाज से वंचित लोगों के लिए मुफ्त में उपचार मुहैया कराने के लिए लंबे समय से सोच रहे थे। उन्होंने अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए यह क्लीनिक खोली है।
रामचंदानी ने कहा कि मैं गरीबों और वंचितों से एक रुपया लेता हूं क्योंकि मैं नहीं चाहता कि वे यह महसूस करें कि वे मुफ्त में सेवा ले रहे हैं। उन्हें लगना चाहिए कि उन्होंने अपने उपचार के लिए कुछ राशि खर्च की है।