शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर के चंडी नगर में पूर्व कांग्रेस पार्षद के भतीजे का शव सूटकेस के अंदर बरामद हुआ है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है.
मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय जतिन रॉय के रूप में हुई है. मृतक युवक कांग्रेस के पूर्व पार्षद राधेश्याम विभार का भतीजा है. जो कि 9 फरवरी से लापता था. खमतराई थाना में गुम इंसान की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी.
खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि चंडी नगर इलाके में युवक का शव मिला है. शव को बैग के अंदर भरकर सूखे कुए में फेंक दिया गया था. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- एक Transgender Govt. Officer की दिल दहला देने वाली कहानी