स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है, मैच के पहले दिन से ही टीम इंडिया का दबदबा कायम है तीसरे दिन भी भारतीय टीम मजबूत पोजिशन पर रही, तीसरे दिन के खेल में टर्निंग ट्रैक पर आर अश्विन की शतकीय पारी यादगार रही, दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रन का टारगेट सेट किया है जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं अभी भी इंग्लैंड की टीम जीत से 429 रन पीछे है।
अश्विन के शतक से मजबूत हुई टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से आर अश्विन के नाम रहा, जिस तरह से पिच में गेंद घूम रही थी वहां कुछ ओवर तक रुकना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रहा था ऐसी पिच पर आर अश्विन ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर शानदार शतक जड़ दिया, हलांकि इस दौरान आर अश्विन के साथ विराट कोहली ने भी अच्छी साझेदारी की।
दूसरी पारी में टीम तीसरे दिन के खेल में आर अश्विन ने 148 गेंद में 106 रन बनाए, पारी में 14 चौके और 1 सिक्सर लगाया, कप्तान विराट कोहली ने 149 गेंद में 62 रन की पारी खेली। आखिरी समय में अश्विन के शतक के लिए मोहम्मद सिराज ने भी अश्विन का अच्छा साथ निभाया और 21 गेंद खेलकर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह से टीम इंडिया की दूसरी पारी 286 रन पर सिमटी, और पहली पारी में 195 रन के बढ़त साथ ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रन का टारगेट सेट किया।
दूसरी पारी में इंग्लैंड की गेंदबाजी
दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो लीच और मोइन अली दोनों ही गेंदबाजों ने 2-2 विकेट निकाले, एक विकेट ओली स्टोन ने हासिल किया।
दूसरी पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी
482 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी में भी 53 रन पर 3 बल्लेबाज आउट हो गए हैं दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से दिन का खेल खत्म होने तक जो रूट 2 रन और लारेंस 19 रन बनाकर नाबाद हैं। रोरी बर्न्स, सिबली और लीच आउट हो चुके हैं। इंग्लैंड अभी भी टारगेट से 429 रन पीछे है।
तीन दिन में अबतक
इससे पहले टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहली पारी में 329 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 134 रन पर सिमट गई, और फिर दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 286 रन बनाए हैं।