स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला खत्म हो गया है जहां टीम इंडिया ने कमाल कर दिया है, और इंग्लैंड पर अपनी अबतक की सबसे बड़ी टेस्ट जीत हासिल की है।
317 रन से हराया
टीम इंडिया ने मैच के चौथे ही दिन इंग्लैंड की टीम को 317 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है, इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 134 रन पर सिमट गई, और भारतीय टीम को 195 रन की बढत पहली पारी में मिली, और फिर दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 286 रन बनाए है, और पहली पारी की बढत के साथ ही भारतीय टीम ने 482 रन का टारगेट सेट किया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 164 रन पर ढेर हो गई।
इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत
इसके साथ ही सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रन से हराया, भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 89 साल के इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ मिली टीम इंडिया की ये सबसे बड़ी जीत है।
कप्तान कोहली ने कपिल देव के रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे
इंग्लैंड के खिलाफ 317 रन से मिली इस बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ ये अबतक की सबसे बड़ी जीत मिली है, इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड को कपिल देव की अगुवाई में 1986 में लीड्स के मैदान पर 279 रन से हराया था ।
इसके साथ ही इंडिया की यह टेस्ट क्रिकेट के अपने 89 साल के इतिहास में पांचवीं सबसे बड़ी जीत है.