कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बुधवार को बारिश के बाद का नजारा देखने लायक है, क्योंकि यहां तरेगांव क्षेत्र में अचानक हुई बर्फबारी के बाद जमीन बर्फ की सफेद चादर से ढंक गईं. प्रदेश के कई जिलों में अचानक बदले मिजाज के बाद मौसम ने करवट ली. इसके बाद देखते ही देखते बर्फबारी शुरू हो गई.
मौसम वैज्ञानिक ने भी पहले ही चेतावनी जारी कर दिया था कि बुधवार को कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी. इसके साथ कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं. तस्वीरों में देखिए कवर्धा जिले के तरेगांव की बर्फबारी.