रायपुर। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी में बड़ा हादसा हो गया है. यहां पहाड़ में संचालित आधुनिक रोप-वे की एक गुड्स ट्राली 60 फीट की ऊंचाई से टूट कर नीचे गिर गया. जिससे उसमें सवार एक मजदूर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ है, जब भारी मात्रा में रॉड और सीमेंट लादकर ले जाया जा रहा था. वहीं इधर गरियाबंद जिले के राजिम में तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर से 3 लोगों की मौत हो गई है.
रोप-वे की ट्रॉली टूटी
डोंगरगढ़ में बुधवार की शाम करीब सवा 7 बजे रोप-वे की गुड्स ट्राली से कंट्रक्शन का सामान नीचे से ऊपर भेजा जा रहा था. तभी गुड्स ट्राली में ट्रस्ट के कर्मचारी 27 वर्षीय गोपी पड़ोती बैठकर नीचे आ रहा था. करीब 60 फीट की ऊंचाई पर ट्राली अचानक टूट गया और चट्टान में गिर गया. जिसके बाद ट्रस्ट के कर्मचारी चट्टान में उतरे और खोजने के लिए टार्च लेकर रेस्क्यू किया. करीब एक घन्टे बाद गम्भीर रूप से घायल अवस्था में कर्मचारी मिला. जिसे सीढ़ी के रास्ते स्ट्रेचर से नीचे उतारा गया. काफी मशक्कत के बाद एम्बुलेंस के जरिए घायल कर्मचारी को हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई है.
पहले भी हो चुकी है 2 लोगों की मौत
एसपी श्रवण कुमार ने कहा कि रोपवे के मालवाहक की ट्राली टूटने से एक मजदूर नीचे गिर गया. जिसकी मौत हो गई. ऊपर मंदिर का काम चल रहा था. जिसके लिए सीमेंट और रॉड ले जाया जा रहा था. उसी दौरान यह हादसा हुआ है. एसडीएम अविनाश भोई ने पुष्टि करते हुए बताया कि गुड्स ट्राली में उतरते समय यह हादसा हुआ है. इसकी जांच की जा रही है. बता दें कि 5 साल पहले भी रोप-वे में एक घटना हुई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी.
दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
गरियाबंद जिले के फिंगेस्वर-राजिम प्रमुख मार्ग स्थित सरगी नाला के पास तेज रफ्तार कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर हुई है. इस हादसे में बाइक में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई है. जानकारी अनुसार भगवान सिंह यादव खड़मा रवेली निवासी मारुति कार क्रमांक सीजी 04 एचए 0460 में 5 बच्चे समेत 9 सदस्यीय परिवार को लेकर शादी समारोह में शामिल होने परसदा जा रहा था.
इसी दौरान फिंगेस्वर के समीप सरगी नाला प्रमुख मार्ग में विपरीत दिशा राजिम मार्ग से आ रही बाइक सीजी 4 एचक्यू 2833 से भिडंत हो गई. हादसे इतना भयावह था कि घटना स्थल पर ही फिंगेस्वर बेलर निवासी रामप्रसाद मिरी, राजाराम मिरी और ग्राम पोखरा निवासी ऐसा की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फिंगेस्वर पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.