दिल्ली। देशभर के व्यापारियों के बड़े संगठन कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रावधानों के खिलाफ भारत बंद का ऐलान किया है।

व्यापारियों के संगठन ने जीएसटी की समीक्षा की मांग करते हुए देशभर के सभी वाणिज्यिक बाजारों को 26 फरवरी को भारत बंद के तहत बंद रखने का ऐलान किया है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने कहा कि भारत बंद के दौरान देशभर में दो हजार जगहों पर व्यापारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। व्यापारी इसके जरिए अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि देशभर के सभी वाणिज्यिक बाजार बंद रहेंगे और सभी राज्यों के अलग अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन भी आयोजित किए जाएंगे। खंडेलवाल ने कहा कि देशभर में पचास हजार से अधिक व्यापारियों के संगठन बंद का समर्थन करेंगे। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार से बात हो रही है। अगर सरकार ने जीएसटी में समीक्षा की बात नहीं मानी तो व्यापारी भारत बंद कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।