शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के पीकाडेली होटल में पुलिस की दबिश देकर जुआ खेलते 3 जुआरी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 40 हजार रुपए नगदी समेत ताशपत्ती और मोबाइल जब्त किया गया है.
सरस्वती नगर थाना पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरस्वती नगर इलाके के पिकडली होटल में जुआ खिलाया जा रहा है. सूचना के आधार पर होटल में दबिश देकर होटल के कमरे से जुआ खेलते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस टीम ने मौके से 40 हजार रुपए नगद, मोबाइल फोन और ताश पत्ती बरामद किया है. आरोपी प्रकाश सिंह ठाकुर, घासीराम दास और योगेश चंद्राकर को गिरफ्तार किया गया है, जो कि रायपुर के रहने वाले है. आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट तहत कार्रवाई की जा रही है.