श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक आतंकवादी ने दो अंधाधुंध फायरिंग करते हुए दो पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
घटना में जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल सोहेल और मोहम्मद यूसुफ शहीद हुए हैं। दोनों शहर के बाघट बारजुला एशिया के एक टी स्टाल पर थे मौजूद थे, तभी एक आतंकवादी पहने हुए कपड़ों के भीतर से एके-47 निकालकर अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गया।हमले में घायल दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
उधर हमलावर की तलाश में सुरक्षा बल द्वारा तलाशी अभियान चालू किया गया है। आपको बता दें पिछले तीन दिन में श्रीनगर में यह इस तरह का दूसरा हमला है।