रायपुर। दो राष्ट्रीय कृत बैंक और आईडीबीआई बैंक के निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के तत्वावधान में शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक मोती बाग शाखा के सामने जंगी प्रदर्शन किया गया. इसमें विभिन्न बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी शामिल होकर निजीकरण का पुरजोर विरोध किया. प्रदर्शन को मुख्य रूप से पप्पू मुखर्जी, शिरीष नलगुंडवार, रत्नेश चौधरी, मिलिंद माटे, अशोक माहेश्वरी, शक्ति सिंह,अनिल साखरकर ने संबोधित किया.

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने जारी परिपत्र के तहत 19 फरवरी से 16 मार्च तक के कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई. इस रूपरेखा में बैच लगाकर काम करना, नारे लिखित मास्क लगाकर काम करना, पोस्टर का प्रदर्शन, संसद सदस्यों को ज्ञापन, प्रधानमंत्री को ऑनलाइन ज्ञापन और 10 मार्च को संसद के सामने प्रदर्शन किया जाएगा. 15 और 16 मार्च को पूरे देश में 2 दिन की हड़ताल का कार्यक्रम रखा गया है.