हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस को हथियारों के अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 51 देशी पिस्टल के साथ ही 14 जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
मामले में बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग शहर में अवैध रुप से हथियार बेचने पहुंचे हैं। मुखबीर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने हथियारों सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी औरंगाबाद और बड़वानी के सिकलीगर गिरोह के सदस्य हैं।
आरोपी 20 हजार रुपये में पिस्टल और 15 हजार में देशी कट्टा का सौदा किया करते थे। बताया जा रहा है कि आरोपी अन्य राज्यों में भी हथियार बेचा करते थे। फिलहाल मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है।