रायपुर। पावर लिफ्टिंग इंडिया की ओर से सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन 17 से 21 फरवरी को कोयंबटूर में किया गया था. प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल की दो महिला खिलाड़ियों का चयन भारतीय रेल टीम में हुआ. इनमें 56 किलोग्राम में जे. रामालक्ष्मी और 63 किलोग्राम वर्ग समूह में सन्तोषी मांझी का चयन किया गया.

भारतीय रेल सहित सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नाम रोशन कर रहीं आयरन वूमैन रामालक्ष्मी ने 56 किलोग्राम वर्ग समूह में स्कॉट में 175 किलोग्राम, बेंच प्रेस में 115 किलोग्राम और डेड लिफ्ट में 167.5 किलोग्राम के साथ कुल 457.5 किलोग्राम वजन उठाकर अपने वजन वर्ग समूह में स्वर्ग पदक प्राप्त किया.

वहीं भारतीय रेल की टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल की महिला खिलाड़ी सन्तोषी मांझी को रिजर्व खिलाड़ी में रखा गया था.  दो बच्चों की माँ सन्तोषी मांझी भारतीय रेल की प्रथम महिला बॉडी बिल्डर भी हैं, जो अन्तराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में रेलवे का नाम रौशन कर चुकी है. महिला खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.