नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों के लिए भारत ने 19 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया को चुना गया है. वहीं चोट से उबरने के बाद तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है. सीरीज का पहला मैच 12 मार्च व अंतिम मैच 20 मार्च को खेला जाएगा. सभी मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेल जाएंगे.
विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत के साथ ईशान किशन भी टीम में शामिल किये गए हैं. ईशान ने विजय हजारे ट्राफी में धमाकेदारी पारी खेली है.
शनिवार को ईशान ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 94 गेंदों पर 173 रनों की पारी खेली. ईशान ने आईपीएल के 51 मैच में खेले है. इसमें उन्होंने 1211 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन है. वह 2016 के अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान थे. हालांकि भारत को उस विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार झेलनी पड़ी.
भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर.