नई दिल्ली। आप हवाई यात्रा कर रहे हों तो और विमान का इंजन फेल हो जाने की जानकारी मिले तो कैसा लगेगा. निश्चित रूप से हालत खराब हो जाएगी. लेकिन जब आप विमान में बगल की खिड़की से इंजन को जलते हुए देखेंगे तो कैसा महसूस होगा! ऐसा ही वाकया अमेरिकी एयरलाइंस यूनाइटेड एयरक्राफ्ट के बोइंग 777 के सवारियों के साथ हुआ. विमान के जलते हुए इंजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विमान के जलते हुए इंजन का वीडियो ट्वीटर पर नागार्जु्न केदारनाथ नाम के शख्स ने किया है. साथ ही ट्वीट में बताया गया है कि विमान अमेरिकी शहर डेनेवर से उड़ान भरने के 20 मिनट बाद सुरक्षित लौट आया. इंजन के हिस्सा विमान के उड़ान भरने के साथ ही नीचे गिर पड़े थे. पायलट ने विमान को सुरक्षित वापस लौटा लाए, लेकिन इन 20 मिनट के सफर के दौरान इंजन का हालत तो देखिए…