शिवम मिश्रा,रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा के अनुरुप छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है. इसी कड़ी में दुर्ग जिले के पाटन में छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ ने दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेल मड़ई का आयोजन किया गया. जिसका आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन किया गया. खेल मड़ई के 2 दिवसीय आयोजन में कई पारंपरिक खेल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण खेल मड़ई को देखने मैदान पहुँचे हुए थे. इस आयोजन में प्रदेशभर के 18 जिलों से करीब 1 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है.
इन जिलों के खिलाड़ियों ने मारी बाजी
गिल्ली डंडा (पुरुष) में रायपुर जिला विजेता बना और उपविजेता गरियाबंद जिला. सुर पिट्टूल में विजेता रायपुर जिला और उपविजेता दुर्ग जिला. गेड़ी गेंद में विजेता बलौदाबाजार जिला और उपविजेता धमतरी जिला. तुवे लंगरची खेल में विजेता पाटन जिला और उपविजेता रायपुर जिला. संखलि प्रतियोगिता (बालिका) में दुर्ग जिला के खेलाड़ी विजेता रहे और उपविजेता धमतरी जिले से रहे.
इन खिलाड़ियों को मिला पुरुस्कार
फुगड़ी (बालिका) में पाटन जिले से डिकेश्वरी विजेता रही और उपविजेता रायपुर जिले की धनिष्ठा बनी है. साथ ही तृतीय पुरुस्कर बेमेतरा जिला की रीना निषाद को मिला है. नौगोदिया भौरा खेल में राजनांदगांव जिला से करण साहू विजेता बने और उपविजेता पाटन के गोपाल निषाद बने. साथ ही तृतीय पुरुस्कार बिलासपुर के ललित रजक रहे.
इस कार्यक्रम को लेकर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अतुल शुक्ला ने कहा कि 2 दिवसीय राज्य स्तरीय खेल मड़ई का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेशभर के करीब 1 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के 18 जिलों से खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. इस कार्यक्रम में हमारे छत्तीसगढ़ के माटी की खुशबू देखने को मिली है.