नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके बाद राज्य सरकार ने आज सख्त फैसला लेते हुए अमरावती में एक हफ्ते के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. कैबिनेट मंत्री यशोमति ठाकुर ने अमरावती जिले में एक हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान किया है. अमरावती में शनिवार को 727 कोरोना मरीज मिले थे.

सोमवार शाम से एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लागू होगा. अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़ सभी चीज़ें बंद रहेंगी. महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि अगर उसके बाद भी लोगों ने नियमों का पालन नहीं किया, तो लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये कठोर फैसला लिया गया है. लोगों से कोरोना से बचने के लिए बनाए गए सारे नियमों का पालन करने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: क्या सच में कांग्रेस विधायक के बेटे से साथ हुई है मारपीट, जानिए क्या है सच्चाई ? 

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में शनिवार को एक दिन में 6,281 नए मरीज मिले और 40 संक्रमितों की मौत हो गई. इससे राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 48,439 हो गई है.