![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज 153 पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जबकि 5 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 122 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. आज रायपुर में 38 कोरोना मरीज, दुर्ग में 32 और बिलासपुर में 18 मरीज मिले हैं. रायपुर में 1, दुर्ग और सरगुजा में 2-2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 लाख 3 हजार 973 लोग ठीक हो चुके है. अभी तक कोरोना से 3 हजार 800 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार 112 है. प्रदेश में आज 11 हजार 393 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है.