भोपाल। मध्यप्रदेश के परिवह मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ऐलान किया है कि वे एक साल तक किसी भी सार्वजनिक भोज के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे चाहे वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का हो या सिंधिया की तरफ से दिया गया आमंत्रण क्यों ना हो।

दरअसल सीधी में पिछले दिनों बस के नहर में गिरने से 52 यात्रियों की मौत हो गई थी। मामले में अगले दिन ही चार अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया था। बस हादसे के दिन ही मंत्री अरविंद भदौरिया के घर पर वसंत पंचमी का भी कार्यक्रम था। परिवहन मंत्री राजपूत उस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने वहां सबके साथ भोजन किया था। उनकी यही तस्वीर वायरल हुई थी। जिसके बाद वे कांग्रेस के निशाने पर आ गए थे। कांग्रेस के साथ ही सोशल मीडिया में भी मंत्री की जमकर फजीहत हुई थी।

जिसके बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज ऐलान करते हुए कहा, “मैंने फैसला लिया है कि मैं एक साल तक किसी भी सार्वजनिक भोज के कार्यक्रम में नहीं जाऊंगा और न ही भोज करूंगा। मैंने अपनी अंतरात्मा से फैसला लिया है। सिंधिया जी का हो या शिवराज जी का हो या किसी और की तरफ भी भोज का आमंत्रण हो, मैं वहां नहीं जाऊंगा। इसलिए मैं आज प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के कार्यक्रम में भी नहीं गया।”

उन्होंने कहा विपक्ष ने मंत्री अरविंद भदौरिया के बंगले पर वसंत पंचमी के दिन कार्यक्रम में भोज करने का फोटो वायरल किया था। विपक्ष ने मुद्दा बनाया था, मेरा मजाक उड़ाया गया था, इसलिए मैंने ये फैसला किया है।