बिलासपुर। हाल ही में एक छह वर्षीय बालक के अपहरण की घटना घटित हुई. जिसे पुलिस की टीम ने सुलझा लिया तथा बालक को सकुशल परिवारजनों को सौंप दिया एवं आरोपियों को जेल भेज दिया.

इस घटना से जो सबक हम सभी को सीखना चाहिए. घर, दुकान, फैक्ट्री में काम पर रखे जाने वाले हर एक व्यक्ति का पूरा बायोडाटा यानी नाम, पिता का नाम, उसका फोटो, फिंगर प्रिंट,परिचय पत्र, स्थाई पता, अभी जहां रहता है वहां का पता, उसके घर परिवार वालों के संपर्क नम्बर, उसके कोई मित्र जो आस पास रहते है इत्यादि जानकारी रख लेना चाहिए.

कोई कितने ही समय से काम कर रहा हो ,उसकी गतिविधियों पर नजर जरूर रखिए. घर, दुकान, ऑफिस, फैक्ट्री में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाना चाहिए. बच्चों को केवल नौकर के भरोसे ना छोड़े.

यदि उनके साथ कहीं भेजना भी पड़े तो समय पर जानकारी लेते रहिए. यदि अचानक नौकर के बर्ताव में अंतर दिखे तो सतर्क रहे.
एक बार काम छोड़कर जा चुके व्यक्ति द्वारा दुबारा आने पर अति सतर्क रहना चाहिए. दुर्भाग्य से यदि कोई घटना हो जाए तो तत्काल पुलिस को अवगत कराए.