हेमंत शर्मा, रायपुर। ग्राहक बनकर सराफा दुकान पहुंची 3 महिलाएं सोने का कंगन लेकर फरार हो गईं. सोने के कंगन की कीमत साढ़े 5 लाख रुपये बताई गई है. मामले में सदर बाजार स्थित महावीर अशोक ज्वेलर्स के संचालक ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
कोतवाली थाना प्रभारी मोहसिन खान के मुताबिक सदर बाजार स्थित महावीर अशोक ज्वेलर्स में तीन अज्ञात महिलाएं आईं और जेवर दिखाने कहा. इसी दौरान 2 जोड़ी सोने का कंगन लेकर वो फरार हो गईं. तीनों महिलाएं मुंह पर कपड़ा बांधे हुई थीं. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. ज्वेलर्स संचालक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है. महिलाओं का गिरोह महाराष्ट्र से होने का बताया जा रहा है.
देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=otuuJF80mRk[/embedyt]