सुप्रिया पांडे,रायपुर। आज की तारीख में प्रियंका चोपड़ा से हर कोई वाकिफ है. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय भी रहती है. कभी ऐसा मौका भी आता है, जब सेलेब्रिटिज को उनकी ड्रेस की वजह से कई बार ट्रोल होना पड़ता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा को लेकर मजेदार मीम्स बन रहे है. जिसे एक्ट्रेस ने खुद शेयर किया है.
दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने गेंदाकार ड्रेस पहना हुआ है, जो अजीब होने के साथ ही फनी भी है. जिसे लेकर सोशल मीडिया में काफी सारे मीम्स वायरल हो रहे है. इस मीम्स शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा कि बहुत ही ज्यादा हास्यास्पद है, मेरा दिन बनाने के लिए शुक्रिया.
वहीं प्रियंका के अपने एकाउंट में 4 फोटो शेयर किया है. जिस पर मीम्स बने हुए है. खुद पर बने मीम को देखकर प्रियंका अपनी हंसी नहीं रोक पाई होंगी. इसलिए उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
Too funny… Thanks for making my day guys ! @LUXURYLAW #halpernstudio pic.twitter.com/TpEJIUocSJ
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 23, 2021
इसे भी पढ़ें- पूल में कराया Sunny Leone ने फोटोशूट, नहीं हटा पाएंगे निगाह…
बता दें कि हाल ही में प्रियंका ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘अनफिनिश्ड’ लिखी है. जिसे लेकर वो काफी चर्चा में है. उनकी ऑटोबायोग्राफी को लोग पसंद भी कर रहे है.
इसे भी पढ़ें- कॉमेडियन कपिल शर्मा यहां दिखे व्हीलचेयर पर, फैंस पूछ रहे क्या हुआ? ये दिया जवाब…