पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के मादगादम में बुधवार देर रात कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सलियों ने 65 वर्षीय बुजुर्ग लखमा कवासी की नृशंस हत्या कर दी. नक्सलियों ने शव के पास पर्चे फेंका था. इसमें हत्या की वजह बेटे का पुलिस की लोन वर्राटू अभियान के तहत सर्मपण करना बताया.

दंतेवाड़ा पुलिस ने घटना की पुष्टी करते हुए इसे नक्सलियों की कायराना हरकत बताया. पुलिस ने कहा कि बीते महीने लोन वर्राटू अभियान के तहत 19 वर्षीय जोगा कवासी ने सरेंडर कर दिया था. नक्सली खौफ के चलते मृतक का शव परिजनों ने बिना पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाए ग्रामीणों ने दफना भी दिया.

जवानों ने निकाला शव, एफआईआर के बाद कार्रवाई में जुटी

जवानों की एक टीम माद गादम की तरफ रवाना की गई. जिसके बाद जवानों ने मौके पर पहुंचकर बंद कब्र से मिट्टी हटाकर मृतक का शव बरामद कर लिया. जिसके साथ ही एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है.