दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुडुचेरी में राजनीतिक उठापटक के बाद अपने पहले दौरे पर पहुंचेंगे। वे राज्य को कई योजनाओं की सौगात भी देंगे।

दरअसल, राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वह भाजपा की तरफ से आयोजित एक रैली को भी संबोधित करेंगे। पुडुचेरी भाजपा अध्यक्ष के मुताबिक मोदी सुबह दस बजे पुडुचेरी पहुंचने के बाद जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पहुंचेंगे जहां वे विभिन्न केंद्रीय योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

 

पुडुचेरी भाजपा यूनिट के मुताबिक इसके बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पिछले तीन सालों में प्रधानमंत्री का यह पुडुचेरी का दूसरा दौरा होगा। इससे पहले उन्होंने विल्लुपुरम जिले में ऑरोविले अंतरराष्ट्रीय परियोजना का दौरा किया था और इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित किया था। माना जा रहा है कि भाजपा हर हालत में इस बार कर्नाटक के बाद दक्षिण भारत में अपना खाता खोलना चाहती है। जिसके लिए उसने दक्षिण के राज्यों पर पूरा फोकस किया है।