हेमंत शर्मा, इंदौर। करोड़ों के टैक्स घोटाला मामले में आईएएस अधिकारी ललित दाहिमा को जिला न्यायालय ने 50 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी है। उनके खिलाफ जिला न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। जिसके खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन उच्च न्यायालय से उन्हें कोई राहत नहीं मिली। जिसके बाद दाहिमा बुधवार को जिला न्यायालय में पेश हुए थे।

आपको बता दें दाहिमा पर साल 2003 में इंदौर में मंडी सचिव रहते हुए 8 करोड़ के घोटाले का आरोप लगा था। उनके खिलाफ ईओडब्ल्यू ने अपराध दर्ज किया था।