भोपाल। महात्मा गांधी के हत्यारे का मंदिर बनाने की मांग करने वाले एक गोडसे भक्त के लिए कांग्रेस ने अपनी बांहें खोल दी है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ‘गोडसे भक्त’ बाबूलाल चौरसिया को पार्टी में शामिल किया। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने बाबूलाल को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
हिन्दू महासभा के नेता कांग्रेस में शामिल :
ग्वालियर के वार्ड 44 के पार्षद एवं हिन्दू महासभा के नेता श्री बाबूलाल चौरसिया आज प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए।
श्री चौरसिया जी का कांग्रेस परिवार में स्वागत है। pic.twitter.com/wIwQ3HBmil
— MP Congress (@INCMP) February 24, 2021
बाबूलाल चौरसिया हिन्दू महासभा से ग्वालियर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 44 से पार्षद हैं। इसके साथ ही वे गोड़से के बड़े भक्त भी हैं, उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे गोडले का मंदिर बनाने की भी मांग की थी। बाबूलाल चौरसिया हिन्दू महासभा के साल 2019 के उस कार्यक्रम में भी शामिल रहे हैं जब नाथूराम गोडसे की फांसी के दिन को बलिदान दिवस के रुप में मनाया गया था, और कलेक्टर को ज्ञापन सौंप उसके अंतिम कथन को स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की गई थी।
आपको बता दें तकरीबन डेढ़ माह पहले ग्वालियर में जब हिन्दू महासभा ने ग्वालियर में गोडसे लायब्रेरी की स्थापना की थी। तब कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश की शिवराज सरकार पर तीखा हमला बोला था और मुख्यमंत्री से सवाल किया था कि उन्हें बताना चाहिए वो किस विचारधारा के साथ हैं गोडसे की या गांधी की।
शिवराज सरकार में प्रदेश के ग्वालियर में राष्ट्र पिता बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे की खुलेआम आरती , महिमामंडन , गोडसे की ज्ञानशाला का आयोजन ?
मुख्यमंत्री व भाजपा स्पष्ट करे कि वो किस विचारधारा के साथ गांधी की या गोडसे की ?
इस तरह के कार्यक्रम कैसे आयोजित हुए ?— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 11, 2021