नई दिल्ली। पांच राज्यों के चुनाव तारीखों का ऐलान आज शाम को हो सकता है. चुनाव आयोग ने दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में शाम 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. बताया जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में चुनाव तारीखों का ऐलान हो सकता है.
आयोग ने सबसे ज्यादा दौरे इन पांच राज्यों (पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल) में किए हैं. अभी भी एक टीम पश्चिम बंगाल के दौरे पर है.
पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में से सिर्फ एक राज्य असम में भाजपा की सरकार है. वहीं केंद्र शासित पुडुचेरी में पिछले हफ्ते कांग्रेस की सरकार गिरने से वहां राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है.