शिवम मिश्रा, रायपुर। GST सरलीकरण की मांग पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने शुक्रवार को भारत बंद का आव्हान किया था. व्यापारियों की मांग जीएसटी में व्याप्त विसंगतियों दूर कर सरलीकरण किया जाए. कैट के इस बंद को राजधानी रायपुर के व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिला. शहर की अधिकतर दुकानें बंद नजर आई.
कैट के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव ने बताया कि कैट के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 26 फरवरी को पूरा भारत बंद किया है. उसी परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ में अमर पारवानी के नेतृत्व में बंद का एलान किया गया है. हमें खुशी है कि हमारे इस बंद का छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने भी समर्थन किया है, साथ ही 100 से अधिक अन्य व्यापारिक संघटनों ने भी समर्थन किया है.
उन्होंने कहा कि जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, पंडरी मार्केट, टाटीबंध चौक में पूरा बंद का नजारा दिख रहा है. हम लोग ये बंद व्यापारियों के लिए करा रहे हैं. हमारा बंद कराने का कोई औचित्य नहीं था. लेकिन हमने सोचा कि जब हम दूसरों के लिए बंद कराते है, तो अपने व्यापारियों के लिए बंद भी कराना चाहिए. जीएसटी में इतनी विसंगतियां है कि आने वाले समय में हम व्यापारियों को बहुत समस्या होने वाली है. आज हम इसी मांग को लेकर छत्तीसगढ़ बंद कराने का एलान किए हैं.