उज्जैन। उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र के महामाया नगर में बिजली उपभोक्ता से बकाया राशि वसूलने गए कर्मचारियों के साथ मारपी का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने बकायादार के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस ने दर्ज की FIR के अनुसार पीड़ित पंकज जाटवा महानंद जोन बिजली विभाग में परिचालक के पद पर है। पीड़ित अपने तीन साथी कर्मचारियों के साथ महामाया नगर में संगीत बैरागी के घर 82397 रुपए के बकाया बिजली बिल वसूली के लिए गया था। घर पहुंचकर टीम के सदस्यों के आवाज लगाने पर अंदर से एक महिला बाहर आई और उसने अपने पति को फोन कर बुलाया। पति को महिला ने बताया कि बिजली बिल वसूली के लिए आए हैं नहीं देने पर कनेक्शन काट देंगे। सुनते ही महिला का पति सतीश बैरागी डराने धमकाने लगा और अंदर से लठ्ठ निकालकर हमला कर दिया। हमले में पंकज जाटव को चोट आई। जिसके बाद उसने थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत की।
मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। उदर इस मामले में महानंद जोन के जेई केसी टाले ने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिख टीम को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो। बताया जा रहा है कि हाल ही में बिजली कर्मियों के साथ ऐसी और भी घटनाएं हो चुकी हैं।