ये यूपी है, ये इसका शिक्षा विभाग है और ये इसकी टीचर पार्टी कर रही है…बिना तीन साल स्कूल गए सरकारी टीचर उठाती रही सैलरी
अब उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में ऐसा घोटाला सामने आया है। जिसको जानने के बाद हरकोई दंग है। यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग रामपुर में एक टीचर तीन साल से भी ज्यादा वक्त तक स्कूल से नदारद रही और इसके बाद भी उसने पूरी सैलरी उठाई। छुट्टी पर रहने के बाद भी उसकी सैलरी अकाउंट में निर्बाध तरीके से आती रही। जब इस बात का खुलासा हुआ तो टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सैलरी की रिकवरी की कार्रवाई शुरू की गई है।
दरअसल, यह चौंकाने वाला मामला रामपुर जिले के अजीमनगर के सैदनगर ब्लाक के कुम्हरिया गांव के प्राइमरी स्कूल का है। जहां अधिकारियों से मिलीभगत करके टीचर ने यह कारनामा कर दिखाया है। इस टीचर ने छुट्टी पर रहने के बाद भी पूरी सैलरी उठाई। आरोपी टीचर का नाम प्रीति यादव है। उसने साल 2011 में प्राइमरी स्कूल जॉइन किया था। इस अवधि में वह 1297 दिन स्कूल नहीं गई उपस्थिति रजिस्टर में उसकी अटेंडेंस ना होने के बाद भी उसे पूरी सैलरी मिलती रही। अब अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। शिक्षिका को बर्खास्त करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।