अमित शाह ने भ्रष्टाचार और घोटालों पर तंज कसते हुए कहाकि कांग्रेस और उसकी सहयोगी डीएमके ने मिलकर केंद्र सरकार के बारह लाख करोड़ रुपये का घोटाला किया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में हम 2जी, 3जी और 4जी सब एक साथ देख सकते हैं। गृहमंत्री ने इसके बारे में बताते हुए कहाकि 2जी का मतलब मारन परिवार की दो पीढ़ी, 3जी यानी करुणानिधि परिवार की तीन पीढ़ी और 4जी यानी गांधी परिवार की चार पीढ़ी है। इन सबने मिलकर देश में भ्रष्टाचार और लूट के नए कीर्तिमान बनाए हैं।
अमित शाह ने चुनावी रैली में कहा कि, कांग्रेस और डीएमके सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने की चिंता करती हैं। उनमें देश और राज्य के विकास में ना तो कोई रुचि है और ना ही उससे कोई लेना देना है। सोनिया गांधी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री और डीएमके नेता स्टालिन अपने बेटे उदयनिधि को मुख्यमंत्री बनाने के लिए चिंतित हैं। गृहमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु के लोग जलीकट्टू पर कांग्रेस के दोहरे रवैये को नहीं भूल सकते हैं। अगर तमिलनाडु का विकास करना है तो जनता को इन दोनों पार्टियों से दूर रहना होगा।