पुरुषोत्तम पात्रा, गरियाबंद। जिले एक बड़ी खबर सामने आई है. रविवार देर रात दो दंतैल हाथी ने फिंगेश्वर के बेलर गांव में जमकर उत्पात मचाया है. हाथी गांव के धान खरीदी केंद्र पहुंचकर धान को भारी नुकसान पहुंचाया है.
खबर लगते ही वन विभाग का अमला और फिंगेश्वर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी. बड़ी संख्या में ग्रामीण भी रतजग्गा कर हाथियों को खदेड़ने में लगे हुए थे. सोमवार सुबह तक यहां रेस्क्यू अभियान जारी है.
देर रात हाथियों का मूवमेंट तरीघाट के सिर्री के करीब देखा गया है. बहरहाल वन विभाग का अमला ये पता लगाने में जुटा हुआ है, कि आखिर ये दो दंतैल हाथी कहा से आए. क्या अपने दल से भटककर यहां पहुंचे है. फिलहाल हाथियों के लोकेशन का पता वनविभाग लगा रहा है. लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने की हिदायत दी गई है.