छत्तीसगढ़ में अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है. एक के बाद एक स्कूलों से छात्र-छात्राओं समेत शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें सामने आ रही है. राजनांदगांव, सूरजपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर के बाद जशपुर जिले के स्कूल में कोरोना ने दस्तक दे दी है.
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एकलव्य आदर्श छात्रावास में अधीक्षिका सहित 5 छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली है. हॉस्टल में संक्रमण फैलने के बाद कलेक्टर ने सभी का टेस्ट कराने और स्कूल को एक सप्ताह के लिए बंद करने का निर्देश दिया है. पूरा मामला बगीचा ब्लॉक के सन्ना ग्राम पंचायत का है.
जानकारी के मुताबिक एकलव्य आदर्श छात्रावास की अधीक्षिका दो दिन पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थी. जिसके बाद आज परिसर में कैंप लगाकर करीब 122 बच्चों का कोरोना सैंपल लिया गया. जिसमें से 5 छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. एकलव्य आदर्श आवसीय परिसर में छात्राएं रहकर पढ़ाई करती हैं. परिसर में करीब 240 छात्राएं हैं. बाकी छात्राओं का कल कोरोना सैंपल लिया जाएगा.
लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने 5 छात्राओं के कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है. कलेक्टर ने एक सप्ताह के लिए स्कूल को बंद करने का निर्देश दिया है. सीएमएचओ पी सुथार ने बताया कि कोरोना संक्रमित मिली छात्रों में कोई लक्षण नहीं है. सभी छात्राओं का दोबारा आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के स्कूलों में फैला कोरोना, फिर मिली 3 छात्राएं संक्रमित, मचा हड़कंप
बता दें कि इससे पहले स्कूल खुलने के बाद राजनांदगांव के युगांतर पब्लिक स्कूल, सूरजपुर जिले के पंछीडांड शासकीय विद्यालय और अंबिकापुर के सैनिक स्कूल कैम्पस में छात्र-छात्राएं और शिक्षक रिपोर्ट पॉजिटिव मिल चुके हैं. बिलासपुर जिले के तखतपुर के शासकीय हाईस्कूल पाली में भी छात्रा कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.