हेमंत शर्मा, रायपुर। शोलापुर के शक्कर कारोबारी हितेश मधु के खिलाफ ठगी का एक और केस दर्ज हुआ है. डूमरतराई के कारोबारी राजकुमार जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. कारोबारी ने पुलिस को बताया कि हितेश मधु ने उससे भी ठगी की है. शक्कर भेजने का सौदा कर 57 लाख ले लिया और शक्कर नहीं भेजा.
इसे भी पढ़े- शक्कर भेजने के नाम पर राजधानी के व्यापारी को लगाया करोड़ों रुपए का चूना, अंतर्राज्यीय आरोपी हितेश मधु गिरफ्तार
दरअसल, डूमरतराई के ही एक कारोबारी आकाश पुंगलिया से भी आरोपी ने करीब इसी तरह 7 करोड़ रुपये की थी. शक्कर भेजने के नाम पर आरोपी काफी दिन घुमाता रहा और पैसे लेने के बाद भी शक्कर नहीं भेजा. इस मामले में माना पुलिस पिछले दिनों आरोपी को हितेश मधु को सूरत से गिरफ्तार कर लाई थी. अब माना पुलिस आरोपी के खिलाफ ठगी का एक और केस दर्ज किया है.