शब्बीर अहमद, भोपाल। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के राजीव नगर में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या के आरोपी में महिला के लिव इन पार्टनर बबलू यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी बबलू यादव की नजर महिला के पैसे और प्रॉपर्टी पर थी, जिसे हड़पने के लिए ही आरोपी ने महिला को पत्थर, ईंट से मारकर मौत के घाट उतार दिया। आपको बता दें सोमवार को राजीव नगर स्थित घर में महिला का शव मिला था।