रायपुर। छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कार्पोरेशन के अध्यक्ष एवं दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा कोरोना पॉजिटिव पाये गए है. वे सोमवार को विधानसभा में बजट भाषण के दौरान मौजूद थे. मंगलवार रात को तबीयत खराब होने पर उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी.

ट्वीटर में लिखा कि कोविड का लक्षण महसूस होने पर आज रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई है. विगत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अपना टेस्ट कराने एवं स्वयं का व परिजनों का ध्यान रखने की अपील करता हूं.

इसे भी पढ़े-BJP के मंत्री सेक्स स्केंडल में फंसे, सामने आई CD; देखिए Video

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में विधायक अरुण वोरा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना के लक्षण दिखने पर मैंने अपना एंटीजेन टेस्ट कराया था, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टरों के सलाह के बाद घर में ही होम आइसोलेट रहूंगा. मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वह भी अपनी जांच करा लें.