दिल्ली। चीन से पूरी दुनिया में फैला कोरोना वायरस फिलहाल खत्म नहीं होने वाला है। इस बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लोगों को आगाह किया है।
दरअसल, पूरी दुनिया सालभर से भी ज्यादा वक्त से कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रही है और अभी भी इस खतरनाक वाययस का कहर जारी है। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बयान के जरिए साफ किया है कि इस साल के आखिर तक भी दुनिया को कोरोना से मुक्ति नहीं मिलनेवाली है। लोगों का यह सोचना सिर्फ एक वहम है कि इस साल के अंत तक ये वायरस खत्म हो जाएगा। कोरोना वैक्सीन आने से सिर्फ इतना हो सकता है कि इस पर लगाम लग सकती है लेकिन इसे खत्म होने में अभी काफी वक्त लगेगा।
डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी प्रोग्राम के निदेशक डॉ. माइकल रेयान ने कहा कि इस वक्त दुनिया भर में लोगों को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में अपना ध्यान केंद्रित करना होगा। अगर इस वायरस को फैलने से रोकने में दुनियाभर के देश सफल हुए तो इस महामारी पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। वैक्सीन आने से इसे रोकने में जरूर मदद मिलेगी लेकिन इसके खात्मे की अभी उम्मीद करना बेमानी होगा।