रायपुर। विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने गुरूवार को कोरोना वैक्सिन को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि केंद्र प्रदेश की सरकार वैक्सिन को लेकर गंभीर नहीं है, इसलिए बहुत पीछे है. उन्होंने प्रश्न किया कि कोविसील्ड व कोवेक्सिन की कितने-कितने वैक्सीन प्रदेश में कब-कब तक पहुंची 6 फरवरी की स्थिति में कितने-कितने लोगों को वैक्सीन दी गई और निर्धारित लक्ष्य क्या था. वैक्सीन का वैक्सीनेशन जिलों में कब-कब किया गया. क्या जिलों में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की गई.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने उत्तर में बताया कि कोविसील्ड वैक्सीन 13 जनवरी को 323000, 20 जनवरी को 265000, 11 फरवरी को 223500 कुल 811500 वैक्सीन प्राप्त हुई. इसी तरह कोवैक्सीन 22 जनवरी को 37760 व 8 फरवरी को 24780 कुल 72540 वैक्सीन प्राप्त हुई है. 6 फरवरी की स्थिति में 498410 के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 166634 लोगों को वैक्सीन दी गई. कोवेक्सिन का प्रयोग नहीं किया जा रहा है.