भोपाल/दंतेवाड़ा. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पाहुरनार में प्रेशर आईडी की चपेट में आने से शहीद हुए जवान लक्ष्मीकांत द्विवेदी को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. शहीद लक्ष्मीकांत द्विवेदी इंद्रावती नदी में बन रहे ब्रिज कंस्ट्रक्शन के काम में सिक्योरिटी की ड्यूटी कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें … BREAKING : आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद, ब्रिज कंस्ट्रक्शन की सुरक्षा में थे तैनात
इस घटना को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट में कहा, उनकी शहादत पर मध्यप्रदेश को गर्व है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को संबल प्रदान करें.
CAF 22वीं बटालियन में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पदस्थ रीवा के लाल हेड कांस्टेबल श्री लक्ष्मीकांत द्विवेदी के प्रेशर IED बम की चपेट में आने से शहीद होने का समाचार मिला।
उनकी शहादत पर मध्यप्रदेश को गर्व है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को सम्बल प्रदान करें। https://t.co/mac45LBA6i
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 4, 2021