हेमंत शर्मा, इंदौर। साथियों के साथ पिकनिक मनाने गए इंदौर के दो छात्रों की वाटर फॉल में डूबने से मौत हो गई है। वहीं पानी में डूब रही दो अन्य छात्राओं को बचा लिया गया। दोनों छात्र इंदौर के रेनसॉ कॉलेज के 35 छात्र-छात्राओं के साथ सिमरोल के आगे खुड़ैल थाना क्षेत्र स्थित गुड़िया गांव के मोहारी फॉल गए थे।

मृतक छात्र

मामले में डीएसपी हेड क्वार्टर अजय वाजपेई ने बताया कि 35 छात्र-छात्राओं का समूह गुरुवार को पिकनिक मनाने सिमरोल के पास गुड़िया गांव स्थित मोहरी फॉल गया था। वहां पहुंचने के बाद लड़के और लड़कियां नदी में उतर कर मस्ती कर रहे थे। इसी बीच गहराई में जाने से 2 छात्रों और 2 छात्राएं डूबने लगे।

दोनों छात्राओं को वहां मौजूद अन्य छात्रों ने बचा लिया लेकिन 2 छात्रों को बचाया नहीं जा सका। छात्रों ने पूरे मामले की जानकारी खुडैल पुलिस को दी जिसके बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा और लापता छात्रों की तलाश शुरू की। जिसमें एक छात्र का शव बरामद कर लिया गया है। मृतक छात्रों के नाम हर्ष गुप्ता और वीरेंद्र पवार बताया जा रहा है।