रामकुमार यादव, अंबिकापुर। सरगुजा के लुंड्रा थाना के ग्राम जामडीह के घने पहाड़ी जंगल में एक 19 वर्षीय युवती की लाश मिली है. युवती 2 मार्च से अपने घर से गायब थी, लेकिन परिजनों ने गुम इंसान का मामला दर्ज नहीं कराया था. लाश मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस की स्पेशल टीम और डॉग स्क्वायड के साथ जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, मृतिका की पहचान ग्राम जामडीह निवासी 19 वर्षीय शाहिना फिरदोसी पिता मोहम्मद जाकिर हुसैन युवती के तौर पर की गई है, जो बीते 2 मार्च से लापता थी. परिजनों ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई थी. युवती के गले में दुपट्टा का निशान पाया गया है. लाश मिलने की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस मौके की बारीकी से जांच कर रही है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पुख्ता कहने की बात कह रही है.