नई दिल्ली। पूर्व राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने तृणमूल कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहे.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दिनेश त्रिवेदी हमेशा कहा करता था कि वे गलत पार्टी में सही आदमी हैं. अब सही आदमी सही पार्टी में हैं. इस अवसर पर दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि वे चुनाव प्रक्रिया के दौरान सक्रिय रहेंगे, भले ही वे चुनाव लड़े या नहीं लड़े.

उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ने तृणमूल कांग्रेस को नकार दिया है. बंगाल की जनता तरक्की चाहती है, वो हिंसा और भ्रष्टाचार नहीं चाहती. राजनीति कोई ‘खेला’ नहीं होता, ये एक गंभीर चीज है. खेलते-खेलते वो (ममता बनर्जी) आदर्श भूल गई हैं.