लखनऊ। आज पाकिस्तान एक अलग राजनितिक इकाई के रूप में भारत को अलग ही चुनौती देता है ,लेकिन सच्चाई यही है कि 1947 से पहले वह भारत का ही हिस्सा था और भगवान राम के समय में भगवान राम ने ही अपने भाई के पुत्र को वहां का शासक बनाकर वहां सीमाओं के विस्तार के लिए भेजा था , रामायण महाभारत की कहानियां हमें बताती है , भारत की उत्तर से दक्षिण , और पूरब से पश्चिम तक का विस्तार , वृहत्तर भारत का दृश्य प्रस्तुत करती हैं

कई सारे लोगों ने राम के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लगाते थे , वही अयोध्या के बारे में संदेह प्रकट करते थे , यही विकृत मानसिकता भारत को अपने गौरव से सदैव वंचित करती रही है

यहां लोग छोटे छोटे बातों को लेकर वितंडा खड़ा करते हैं , जो सेक्युलरिज़्म शब्द है , वही सबसे बड़ा खतरा है भारत की परम्पराओं के वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने का …

जितने लोग भारत के खिलाफ वातावरण और माहौल बनाते हैं इन्हे दुनिया से जूठन के रूप में पैसा मिल जाता होगा लेकिन दुनिया के अंदर की कद्र नहीं है, इनके बारे में लोग जानते हैं कि ये अपने देश के साथ गद्दारी करते हैं , दुनिया के हितैषी नहीं हो सकते ये लोग ,ये बिकाऊ लोग हैं , चंद पैसो के लिए इन्होने अपनी आत्मा बेच चुके हैं , भारत के बारे दुष्प्रचार करने वाले ना घर के हैं ना ही घाट के