भोपाल। राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश के तीन स्कूलों को सैनिक स्कूलों में तब्दील किया जाएगा। इसके लिए दो चरणों प्रक्रिया पूरी होगी। रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए पत्र लिखा है। ये तीनों स्कूलों को पीपीपी मोड पर शुरु किया जाएगा। इसका उल्लेख पत्र में किया गया है।

जिन तीन स्कूलों को सैनिक स्कूलों में बदला जाएगा उनमें भोपाल, इंदौर और सिहोर के जवाहर नवोदय स्कूल हैं। इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को अब एनडीए का एग्जाम देना होगा। जानकारी के मुताबिक इसके लिए छात्रों को पूरी तैयारी कराई जाएगी।

आपको बता दें बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 100 सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की था। जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय को सैनिक स्कूलों में बदलने का प्रावधान किया गया है।