सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मैच का मुफ्त में पास देने का फैसला लिया है. 8 मार्च 2021 को महिलाओं को ये पास मुफ्त में प्राप्त होगा. पास लेने के लिए महिलाएं नगर निगम कार्यालय के किसी भी जोन में जाकर ले सकती हैं. स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय जाकर भी महिलाओं को पास उपलब्ध हो सकता है.
पास को लेकर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जनसंपर्क महाप्रबंधक आशीष मिश्रा ने बताया कि पास लेने वाली महिलाओं के नाम और नम्बर नोट किए जाएंगे और फिर उन्हें उपलब्ध होगा. यदि महिलाएं अन्य के लिए भी पास लेना चाहें तो भी उन्हें नाम और नम्बर नोट कर पास दे दिया जाएगा, लेकिन ज्यादा संख्या में पास नहीं दिया जाएगा, हम चाहते हैं कि पास वेस्ट ना हो हम व्यक्ति केवल उतना ही पास ले जितनी उनको जरूरत हो. आज शाम से कल शाम तक महिलाएं पास लेने के लिए आ सकती हैं.
वहीं अब मुफ्त क्रिकेट पास की घोषणा होने के बाद परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग उठ रही है, क्योंकि महिलाओं को नवा रायपुर पहुंचने में परेशानी होने की आशंका जताई जा रही है. यह परेशान वापसी के समय और अधिक हो सकती है. मैच खत्म होने के बाद रात में ऑटो, टैक्सी व बस मिलने में दिक्कत होती है.