रायपुर। महाशिवरात्रि इस बार 11 मार्च गुरुवार को पड़ रही हैं. इस दिन चतुर्दशी तिथि 11 मार्च को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से 12 मार्च दोपहर 3 बजकर 3 मिनट तक ही रहेगी. इस बार महाशिवरात्रि के दिन पंचक भी लग रहे हैं. इस महाशिवरात्रि को लकड़ी एकत्र करना, चारपाई बनवाना या खरीदना और घर की छत बनवाना अशुभ माना जा रहा है. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इन कामों को करने से अशुभ हो सकता है.
महाशिवरात्रि के दिन सुबह 9 बजकर 24 मिनट तक शिव योग रहेगा. उसके बाद सिद्ध योग लग जायेगा. जोकि 12 मार्च सुबह 8 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. शिव योग में किए गए सभी मंत्र शुभफलदायक होते हैं. वहीं रात 9 बजकर 45 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा. इस दिन सुबह ही पंचक लगने वाला है.
कब और किस समय लगेगा पंचक
जानकारों के अनुसार पंचक 11 मार्च सुबह 9 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर 15 मार्च को पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 44 मिनट तक पंचक रहेंगे.