पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। जिले में नक्सली गतिविधियों के मद्देनजर दंतेवाड़ा पुलिस ने जिले भर के अंदुरुनी नक्सल इलाकों में सर्चिंग बढ़ा दी है. जिसके तहत पुलिस ने कुआकोंडा थाना क्षेत्र से 3 नक्सली, गीदम से 1 नक्सली मददगार और अरनपुर से 1 लाख के ईनामी नक्सली को सर्चिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने सभी गिरफ्तारियों की पुष्टि की है.

जारी प्रेस नोट में दंतेवाड़ा पुलिस ने दावा किया है कि कुआकोंडा इलाके से गिरफ्तार 3 नक्सली को जियाकोड़ता के जंगल पहाड़ी इलाके से जवानों ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. जिन पर पुलिस की रेकी करना, सड़क खोदना, बैनर पोस्टर लगाना, आईईडी बम प्लांट करने जैसे आरोप है.

वहीं अरनपुर से गिरफ्तार नक्सली पदम माड़ा 1 लाख का ईनामी पुलिस बता रही है, जिसे मेड़पाल के पास से गिरफ्तार किया गया है. जिस पर 2011 सोपेपारा मुठभेड़, 2018 में ग्रामीण की हत्या, 2020 में सड़क काटने जैसे आरोप लगे हैं. वहीं गीदम थाना क्षेत्र में गिरफ्तार 1 नक्सली सप्लायर बड़े तुमनार इलाके से गिरफ्तार किया गया है. सभी नक्सलियों को डीआरजी जिला पुलिस बल की कार्यवाही ने अंजाम दिया है.