सुप्रिया पांडेय, रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने तयशुदा समय से पहले सत्र समाप्त होने की बात कही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सारे विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा हो चुकी है, जल्द ही सारे शासकीय कार्य भी पूरे हो जाएंगे, जिसके बाद कुछ ख़ास नहीं रह जाएगा और सत्र पहले समाप्त हो जाएगा.
सदन के अंदर विपक्ष का चर्चा में शामिल ना होने के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे चर्चा से भाग रहे हैं. भाजपा विधायक दल के बठेना जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपाई 15 सालों में कहीं नहीं गए, अब जा रहे हैं. हम कोई भी घटना नहीं छुपाते, सबकुछ स्पष्ट है.